नगर पंचायत रसूलाबाद (उन्नाव ) में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लाष के साथ मनाया गया


आज दिनांक 15 अगस्त 2021 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज नगर पंचायत कार्यालय मे  प्रातः 08:00 बजे अध्यक्ष  नईमुद्दीन अंसारी व अधिशाषी  अधिकारी दीपक श्रीवास्तव द्वारा 75वे स्वतंत्रता दिवस (अजादी के अमृत महोत्सव) के सुभ अवसर पर झंडारोहण करने के साथ ही सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया गया तथा देश की आजादी में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को भी याद किया गया तथा उनके चित्रों पर माल्यार्पण किया गया। 

15 अगस्त के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष नईमुद्दीन अंसारी जी द्वारा कहा कि देश की आजादी में जिन वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी है उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता। देश की आन- बान-शान के लिए हम सबको देश पर मिटने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए।  

अधिशासी अधिकारी श्री दीपक श्रीवास्तव  ने कहा कि देश पर कुर्बान होने वाले शहीदों की शहादत को यह देश हमेशा याद रखेगा। यह आजादी बहुत ही संघर्ष और कुर्बानियों के बाद मिली है। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त सन 1947 को हमारा देश पूर्ण रूप से आजाद हुआ था इसलिए इस दिन को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस कार्यक्रम में समस्त मा0 सदयस्यगण सहित सभी कर्मचारी व नगर के संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे।

  

No comments:

Post a Comment