घाटमपुर में हत्या के बाद किसान का शव पेट्रोल से जलाया

कानपुर। घाटमपुर कोतवाली की नंदना चौकी क्षेत्र के गांव दौलतपुर में किसान की हत्या कर शव पेट्रोल से जला दिया गया। शनिवार सुबह लाही के खेत में अधजला शव पड़ा देखकर ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। प्राथमिक छानबीन के बाद पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है, वहीं ग्रामीणों में हत्या के पीछे अवैध संबंधों को लेकर चर्चाएं तेज हैं।

दौलतपुर गांव निवासी 58 वर्षीय शिवशंकर संखवार किसान थे। शुक्रवार रात वह मवेशियों से फसलों की रखवाली के लिए खेत पर गए थे। शिव शंकर के घर न पहुंचने पर पत्नी व बच्चों ने तलाश शुरू की तो शव के खेत में पड़ा मिला। आधी रात खेत में उनकी हत्या करके शव को पेट्रल से जलाकर हत्यारे फरार हो गए। रास्ते में काफी दूर कर खून के छीटें पड़े देखकर माना जा रहा है कि कहीं और हत्या के बाद शव लाही के खेत में लाकर जलाया गया है। सूचना पाकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक व नंदना चौकी प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की है।
मृतक की पत्नी सुशीला के गांव के एक युवक पर शक जताया है। कुछ दिन पहले युवक और शिवशंकर के बीच विवाद हुआ था। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और हंगामे की आशंका के चलते शव को नंदना चौकी ले गई। मौके पर एकत्र ग्रामीणों में हत्या के पीछे अवैध संबंधों को लेकर चर्चा रही। प्रभारी निरीक्षक राजीव सिहं ने बताया कि सभी बिंदुओं पर तहकीकात कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment