आईरा ने मनाया अपना 4था स्थापना दिवस
कानपुर नगर, पत्रकारो के सबसे विशाल संगठन आल इण्डिया रिपोर्टस एसो0 का चैथा स्थापना दिवस मंगलवार को आईरा कार्यालय गीतानगर में मनाया गया, जिसका शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर आईरा से जुडे पत्रकारो ने केक काट कर खुशियां मनाई।
इस अवसर पर आईरा के राष्ट्रीय महासचिव पुनीत निगम, मंत्री योगेन्द्र अग्निहोत्री, प्रदेश महासिचव अविनाश श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश शर्मा तथा अमित निगम, अजय श्रीवास्तव, गिरीश कुमार, प्रदेश सचिव गोपाल गुप्ता, डा0 विपिन, मो0 नदीम, मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह आदि ने आईरा की स्थापना और उसके उददेश्यों के विषय में बताया और कहा कि आईरा ने मात्र 4 वर्ष में जो मुकाम हासिल किया है वह दूसरे संगठन 10 साल में भी नही कर पाते है। कार्यक्रम का संचालन आईरा के महासिचव पुनीत निगम ने किया तथा कार्यक्रम में सैकडो पत्रकारों ने शिरकत की और अपनी एकता का परिचर दिया। इस अवसर पर इब्ने हसन जैदी, प्रभार श्रीवास्तव, अश्वनी निगम, शाहिद पठान, रमन गुप्मा, कमलेश फाइटर, अश्वनी जैन, अब्दुल बारिक आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment