आईरा ने मनाया अपना 4था स्थापना दिवस
कानपुर नगर, पत्रकारो के सबसे विशाल संगठन आल इण्डिया रिपोर्टस एसो0 का चैथा स्थापना दिवस मंगलवार को आईरा कार्यालय गीतानगर में मनाया गया, जिसका शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर आईरा से जुडे पत्रकारो ने केक काट कर खुशियां मनाई।
          इस अवसर पर आईरा के राष्ट्रीय महासचिव पुनीत निगम, मंत्री योगेन्द्र अग्निहोत्री, प्रदेश महासिचव अविनाश श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश शर्मा तथा अमित निगम, अजय श्रीवास्तव, गिरीश कुमार, प्रदेश सचिव गोपाल गुप्ता, डा0 विपिन, मो0 नदीम, मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह आदि ने आईरा की स्थापना और उसके उददेश्यों के विषय में बताया और कहा कि आईरा ने मात्र 4 वर्ष में जो मुकाम हासिल किया है वह दूसरे संगठन 10 साल में भी नही कर पाते है। कार्यक्रम का संचालन आईरा के महासिचव पुनीत निगम ने किया तथा कार्यक्रम में सैकडो पत्रकारों ने शिरकत की और अपनी एकता का परिचर दिया। इस अवसर पर इब्ने हसन जैदी, प्रभार श्रीवास्तव, अश्वनी निगम, शाहिद पठान, रमन गुप्मा, कमलेश फाइटर, अश्वनी जैन, अब्दुल बारिक आदि मौजूद रहे।
टेडरफुट माॅडल स्कूल का  वार्षिकोत्सव संपन्न




टेडरफुट माॅडल स्कूल का  वार्षिकोत्सव संपन्न 
अमन-19 समारोह की  शाम  
पुलवामा में शहीद हुए जवानों के नाम


कानपुर-4 मार्च। चमनगंज स्थित टेडरफुट माॅडल स्कूल का वार्षिकोत्सव  का आयोजन ‘‘अमन-19’’ के रूप में फूलबाग स्थित बाल भवन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। समारोह का आगाज स्कूल के छात्र फरदीन रजा ने तिलावते कुरान पाक से किया इसके बाद छात्र-छात्राओं ने बारगाहे रिसालत में अलफिया, सूफी इसरार, माज हुसैन, अरान खान जुबैरिया आदि बच्चों ने ‘‘काबे की रौनक’’, ‘‘हस्बी रब्बी’’, ‘‘मैं तो उम्मती हूं’’ आदि नात शरीफ पढ़ीं। इस के बाद अनाबिया, सिदरा, वलिया, सदफ, जोया आदि बच्चों ने ‘‘बच्चों की आरजू’’ (दुआ) पढ़ी। नन्हें मुन्ने बच्चों ने लकड़ी की काठी, नन्हा मुन्ना राही हूं, देश का सिपाही हूं का कार्यक्रम पेश किया। कार्यक्रम के चलते इस्लामिक क्विज भी हुई। नन्हीं बच्ची जुनैरा ने अच्छी आदतों पर व अमीन इकबाल ने अच्छी खूबियों पर रोशनी डाली। स्कूल के छात्र ने तरबियत के ऊपर कुछ अशआर पेश किये।
जिन्दगी कुछ और शै  है इल्म है कुछ और शै ।
जिन्दगी सोजे जिगर है इल्क सोजे दिमाग।।
इल्म में दौलत भी है कुदरत भी लज्जत भी है।
एक मुश्किल है कि हाथ आता नहीं अपना सुराग।।
स्कूल की शिक्षिका सायका ने छात्र व छात्राओं के सहयोग से प्रदर्शनी का आयोजन किया। इसमें आर्ट और क्राफ्ट के अतिरिक्त इलेक्ट्रानिक प्रोजेक्ट, लेटेस्ट टेक्नोलाॅजी, वाॅटर अलार्म, बबल मशीन, इलेक्ट्रानिक कूलर, रोबोट आदि का डेमो करके दिखाया।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने कव्वाली ‘‘कहां राजा भोज कहां गंगू तेली’’ प्रस्तुत की।
सम्पूर्ण कार्यक्रम को देखकर सभी अतिथिगण व अभिभावकगण आश्चर्यचकित रह गये कि हमारे बच्चों में इतनी प्रतिभा है। जो हम आज तक महसूस नहीं कर सके। उन्होनंे सभी बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये कार्यक्रम का भरपूर लुत्फ उठाया और स्कूल प्रबंधन की खूब प्रशसा की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अमिताभ बाजपेई ने बच्चों को शुभकामनाएं दी और बच्चों से कहा कि आपको भविष्य  में और बेहतर करना है, तरक्की करना है और समाज, परिवार, स्कूल व देश का नाम रोशन करना है।
समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर मेजर योगेन्द्र सिंह कटियार उपस्थित रहे। श्री कटियार ने समारोह में बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की और पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर गेस्ट्रो सर्जन डाक्टर ब्रजेन्द्र सिंह ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
स्कूल के प्रबन्धक सैयद खालिद रिजवान ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज बच्चों में षिक्षा का एक अहम मसला है। इसके मद्देनजर हमारे स्कूल में अंग्रेजी माध्यम के साथ-साथ उर्दू, दीनियात, एखलाकियात, स्काउटिंग, फस्र्ट एड व रेडक्रास की भी तालीम दी जा रही है ताकि आगे चलकर बच्चे अपना मुस्तकबिल खुद बना सकें। स्कूल की इंचार्ज हेमा खान ने स्कूल के 25 सालों के सफल कार्यकाल पर रोशनी डाली। अमन-19 की आयोजक इंचार्ज अध्यापिका रूही थीं।
समारोह के अध्यक्ष मो. अश्फाक हुसैन  खां ने अमन-19 के समारोह को सराहा और बच्चों से कहा कि इसके साथ-साथ आप पढ़ाई भी मेहनत से करके अपने वालिदैन का नाम रोशन  करें।
समारोह के अन्त में स्कूल की तरफ से अलीशा रिजवान ने मुख्य अतिथि और समारोह में आये हुए सभी लोगों का स्कूल की तरफ से शु क्रिया अदा किया।
समारोह में मुख्य रूप से श्री एस.ए. सिद्दीकी, श्री हरी भाऊ खाण्डेकर, हाजी जिया हक, सैयद जाहिद इरफान, उमर सलीम, अरशद अली, लियाकत अली, मुजीब रिजवी, सुजात खान, मो. इमरान आदि लोग उपस्थित रहे।
अन्त में समारोह का समापन राष्ट्रगान गाकर किया गया।