जम्मू कश्मीर में शहीद हुआ कानपुर का लाल

कैबिनेट मंत्री पहुंचे शहीद के घर

 कानपुर । जम्मू कश्मीर में बुधवार को कानपुर का रहने वाला वायु सेना का जवान विमान दुर्घटना में शहीद हो गया। शहीद होने की खबर पर परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं जिला प्रशासन से लेकर कैबिनेट मंत्री सतीश महाना सहित शहर के गणमान्य लोग शहीद के परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं। 
चकेरी थानाक्षेत्र के मंगला विहार के रहने वाले राम प्रकाश पाण्डेय का इकलौता बेटा दीपक पाण्डेय (27) 2012 में वायु सेना में भर्ती हुआ था और कारपोरल के पद पर तैनात था। मां रमा पाण्डेय ने बताया कि दीपक की जम्मू कश्मीर में दूसरी पोस्टिंग थी। मां के मुताबिक बुधवार को एमआई-17 विमान में सवार होकर निकला था। कश्मीर के बडगाम के पास विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसके चलते वह शहीद हो गया। इधर शहर के लाल की शहादत की खबर पर जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव शहीद के घर पहुंच गये। पिता ने बताया कि दीपक हरजेंदर नगर के सरस्वती विद्या मंदिर से इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण की थी और 2012 में वायु सेना में भर्ती हुआ था। बताया कि दोपहर तीन बजे श्री नगर के एयरबेस से एक फोन आया और बताया कि विमान दुर्घटनाग्रस्त में दीपक शहीद हो गया। कानपुर के लाल की शहीद होने की खबर पर शहरवासियों की उसके घर पर भीड़ जमा होने लगी और परिजनों को सांत्वना देने लगे। वहीं शहादत की खबर पाकर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना भी शहीद के घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं। मंत्री ने कहा कि शहीद के परिजनों की हर संभव मदद की जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि शहीद का शव शहर आने पर सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी और उनके परिजनों का पूरी तरह से ख्याल रखा जाएगा।

No comments:

Post a Comment