टीआई हाॅयर सेकेण्डरी स्कूल की खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
मो. काशिफ रहे ओवरआल चैम्पियन

कानपुर। आज दिनांक 24.12.2018 दिन सोमवार को टी.आई. हाॅयर सेकेण्ड्री स्कूल बेकनगंज, कानपुर का वार्शिक खेलकूद प्रतियोगिमा का सफल आयोजन पालिका स्टेडियम, बृजेन्द्र स्वरूप पार्क मे सम्पन्न हुआ। समारोह का उद्घाटन हलीम मुस्लिम पीजी कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य अबुल हसनात हक्की के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर स्कूल के छात्रों की विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे रेस, आलू रेस, चेयर रेस, हाई जम्प, लांग जम्प, अमरूद रेस, डिस्कस, षार्ट पुट एवं कबड्डी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। छात्रों ने प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और आनन्द लिया। सभी प्रतियोगिताएं सम्पन्न होने के उपरान्त प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। सभी प्रतियोगिताओं में सर्वाधिक पुरस्कार मो. काषिफ (कक्षा-10) को मिले और इस वर्श की खेलकूद चैम्पियनषिप ट्राफी मुख्य अतिथि के द्वारा मो. काषिफ को दी गयी।
समारोह के मुख्य अतिथि श्री मो. वसी खान (मिस्टर इंडिया, यष भारती एवं लक्ष्मण श्री अवार्ड विनर) रहे। इन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि इस समारोह  में आकर ऐसा प्रतीत हुआ कि विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों में खेलकूद के प्रति काफी लगाव है और छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्षन किया। ऐसा महसूस होता है कि आगे चलकर इन छात्रों में से तमाम छात्र देष का नेतृत्व खेल के क्षेत्र में करेंगे।
समारोह के अध्यक्ष एवं विद्यालय प्रबन्धक श्री मुख्तार अजीम (भीश्म पितामह) ने अपने सम्बोधन में छात्रों को षिक्षा एवं खेल के प्रति प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि हमारे विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी पूर्ण ध्यान दिया जाता है।
कार्यक्रम संयोजक श्री मो. अकरम (प्रधानाचार्य) ने समारोह में उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद किया।
समारोह में भाग लेने वाले अतिथियों में प्रमुख रूप से सहायक प्रबन्धक श्री जावेद अजीम, श्री मतीनुद्दीन सिद्दीकी, मो. उमर (सहायक अध्यापक एवं मीडिया प्रभारी), एस. के. खालिद रिजवान, श्री मो. सलीम (पूर्व प्रधानाचार्य) आदि ने उपस्थित होकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
समारोह का समापन राश्ट्रगान पर सम्पन्न हुआ।

No comments:

Post a Comment