बी0बी0ए0 के छात्र/छात्राओं के लिए कार्यशाला का आयोजन 
छात्र में सर्वांगीण विकास होना बहुत जरूरी - सुनील गुप्ता

आज दिनांक 27.03.2018 को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के Institute of Business Management द्वारा ॅWorkshop on Empowering Management & Competitive Skills विषय पर बी0बी0ए0 के छात्र/छात्राओं के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। 
समारोह का उद्घाटन संस्थान के निदेशक प्रो0 संजय कुमार श्रीवास्तव ने किया उन्होंने छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्र के जीवन में समय के साथ प्रतिस्पर्धी कौशल का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। सशक्तीकरण प्रबन्धन के द्वारा ही छात्र अपने जीवन के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। आज के युग में प्रतिस्पर्धी कौशल का होना बहुत जरूरी है। क्योंकि आपकी एक विभिन्नता ही आपकों दूसरो से अलग और सर्वश्रेष्ठ बनाती है। अतः छात्र/छात्राओं को अपने जीवन के लक्ष्य को निर्धारित करके उचित समय प्रबन्धन के द्वारा ही प्राप्त कर सकते है।
इस कार्यशाला के मुख्य अतिथि श्री सुनील गुप्ता, आई0आई0एम0 (इन्दौर) निदेशक, आई0एम0एस0 ने छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्र में सर्वांगीण विकास होना बहुत जरूरी है। प्रबन्धन कौशल में लीडरशिप योग्यता का होना सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने लगान फिल्म के भुअन का उदाहरण देते हुए कहा कि श्रेष्ठ लीडर बनने के लिए चुनौतियों को स्वीकार करने तथा आत्म विश्वास के साथ मेहनत एवं लक्ष्य निर्धारित करके उन चुनौतियों का सामना करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धी कौशल को विकसित करने के लिए प्रतियोगिताओं के अलग-अलग पहलुओं को समझ कर लक्ष्य निर्धारित करने के बाद उपयुक्त रोड मैप एवं एक्शन प्लान से कोई भी मन पसन्द परिणाम पाया जा सकता है। यदि छात्र के मन मे यह लगन हो तो किसी भी प्रतिस्पर्धा में विजय प्राप्त कर सकता है। यदि छात्र अपनी क्षमताओं का आंकलन कर तैयारी में जुट जायें तो कोई भी कार्य असम्भव नहीं होता। छात्र जीवन में असम्भव कार्य को सम्भव बनाना ही इस कार्यशाला का उद्देश्य है।
इस कार्यशाला में संकाय सदस्य डा0 शाह मोहम्मद ने कहा कि इस कार्यशाला के द्वारा छात्रों में प्रबन्धन कौशल, समय प्रबन्धन एवं प्रतिस्पर्धी कौशल के द्वारा ही विभिन्न आयामों को सीखकर तथा अपने जीवन में लक्ष्य को निर्धारित कर सफलता प्राप्त कर सकते है।
इस अवसर पर समारोह के अन्त में डा0 के0के0 बाजपेयी ने कहा कि छात्र/छात्राओं में वैयक्तित्व विकास की बहुत उपयोगिता है। प्रतिस्पर्धी कौशल के द्वारा ही छात्र/छात्रायें सफलता को प्राप्त कर सकते है।   
इस कार्यक्रम का संचालन डा0 शाह मोहम्मद, डा0 श्रुति मिश्रा ने किया। 
इस अवसर पर संकाय सदस्य डा0 अन्शू यादव, डा0 अर्पणा कटियार, डा0 चारू खान, डा0 वारशी सिंह, डा0 श्रुति मिश्रा, प्रियंका प्रधान, शिवांगी अवस्थी, रिचा गुप्ता, डा0 जया शाही, शान मोहम्मद, शेर मोहम्मद, राकेश सिंह, अमितेश सिंह, एवं बी0बी0ए0 के सभी छात्र उपस्थित रहें। 

No comments:

Post a Comment