निबंध लेखन एवं कोलाज प्रतियोगितायंे

कानपुर नगर, क्राइस्चर्च महाविधालय का वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव अभिव्यक्ति 2017 का आयोजन 19 दिसम्बर से शुरू हुआ। यह वर्ष पं0 दीनदयाल उपाध्याय शताब्दी वर्ष के रूप में विशिष्ट आयोजनो से पूरित है। अभिव्यक्ति 2017 का औपचारिक उद्घाटन महाविधालय के सचिव डा0 परेवज ई. डीन ने की।
पहले बिंध लेखन प्रतियोगिता विषय पंडित दीनदयाल की विकसित एवं न्यायपूर्ण भारत की परिकल्पना सम्पन्न कराई गयी, जिसमें 70 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। निर्णायक मंडल में डा0 डीसी श्रीवास्तव, डा0 अरविन्द सिंह, डा0 डोरोथी राय, डा0 सूफिया उपस्थित रहे। परिणाम 21 दिसम्बर को पुरस्कार वितरण समारोह में घोषित किया जायेगा। इसके बाद कोलाज प्रतियोगिता कराई गयी, जिसका विषय युवा शक्ति की ऊर्जा औरउमंग का परिचायक था। इस प्रतियोगिता में युवा छात्रों ने अपने सपनो, आकांक्षाओं, उममीदरों और विचारो को तस्वीरो और कागजों की अनूठी भाषा में स्वरूप दिया। इसमें 75 प्रतिभागियों ने भाग लिया तथा डा0 रीना डीन, डा0 नलिन कुमार श्रीवासतव, डा0 विनोद कुमार निर्णाक मण्डल में तथा कोलाज प्रतियोगिता प्रभारी शिक्षको में डा0 मृदुला सैमसन, डा0 फिरदौस कटियार, डा0 सुनीता वर्मा, डा0 श्वेता चंद उपस्थित रहीं।

No comments:

Post a Comment