सैनिटेशन का लक्ष्य प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के अनुकूल
 
कानपुर नगर, भारत को हरित भविष्य उपलब्ध कराने के उददेश्य से एसीसी द्वारा उभरते उधमियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि वे देश भर में उत्कृष्ट एवं टिकाऊ विनिर्माण सामग्रियों का उत्पादन करने की चुनौती को पूरा कर सके। इस उददेश्य को लेकर एक कार्यक्रम के आयोजन के दौरान एसीसी द्वारा अत्याधुनिक ग्रीन बिल्डिंग सेंट का शुभारंभ किया गया जिसका उदधाटन राजीव कुमार, भपूेंद्र सिंह, असिस्टेंट कर्मिश्नर जीएसटी दानिश राशिद, आशु अग्निहोत्री तथा कानपुर टीम के सदस्यों की उपस्थित में किया गया।
          इस अवसर पर दानिश राशिद ने बताया कि जीबीसी द्वारा ग्रामीण एवं अर्द्ध शहरी क्षेत्रों के 50 किमी से अधिक दायरे को सहयोग प्रदान किया जायेगा जिसके विनिर्माण तरीकों का इस्तेमाल कर फ्लाइ ऐश के साथ विभिन्न प्रकार की कंक्रीट का निर्माण करने का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इस यूनिट द्वारा बडे पैमाने पर उपजाऊ मिटअी की सुरक्षा की जायेगी और प्राकृतिक संसाधनों को संरक्षित रखा जायेगा साथ ही उच्च गुणवत्तायुक्त मानकों को बरकरार रखा जायेगा। कहा इन परियोजनाओं को ग्रामीण या अर्द्ध शहरी क्षेत्रों में किया गया है जहां पर स्थायित्वपूर्ण विनिर्माण समय की जरूरत बन यगे है साथ ही इससे मजदूरों को प्रशिक्षण एवं रोजगार का भी फायदा मिता है। कहा यह परियोजना भारत सरकार के सैनिटेशन के लक्ष्य और प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के भी अनुकूल है। बताया कि इससे पहले कई स्थानों पर कई सेंटर्स पहले से ही स्थापित किया जा चुके है और वर्तमान वर्ष के अतं तक इसकी संख्या 50 तक पहुंच जायेगी।

No comments:

Post a Comment