प्रशिक्षण कार्यक्रम की हुई शुरूआत

कानपुर नगर, पांच दिवसीय अगरबत्ती, धूपबत्ती, हवन सामग्री एवं सुगन्धी निर्माण पर प्रशिक्षण कार्यक्रम की शनिवार को विसतार इकाई, सुगन्ध एवं सुरस विकास केन्द्र फजलगंज में शुरूआत हुई। इस पशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत तिरंगा अगरबत्ती के नरेन्द्र शर्मा तथा कार्यक्रम के संयोजक डा0 भक्ति विजय शुक्ला सहायक निदेशक विस्तार इकाई सुगन्ध एवं सुरस विकास केन्द्र के द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ हुई।
           इस अवसर पर उन्होने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में देश के विभिन्न स्थानो से 20 प्रतिभागी आकर भाग ले रहे है। 20 सितम्बर तक चलने वाले इस शिविर में प्रतिदिन अगरबत्ती, धूपबत्ती, हवन सामग्री एवं सुगन्धी निर्माण से सम्बन्धित विषयों पर प्रतिदिन व्याख्यान एवं कार्यशाला का आयोजन होगा। डा0 भक्ति विजय शुक्ला ने केन्द्र की कार्यप्रणाली एवं इसके द्वारा कन्नौज एवं देश के अन्य शहरों में चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया।। इस दौरान नितिन सेहजी का व्याख्यान हुआ जिसमें उन्होने हाथेां द्वारा बनायी जाने वाली अगरबत्ती और कलर कोटेड अगरबत्ती को प्रयोगात्मक ढंस से समझाया तथा उसमें प्रयोग किये जाने वाले कच्चे माल की जानकारी थी। इस अवसर पर मयंक कुमार, रामनरेश यादव, अविनाश कुमार सैनी, शिवदीप यादव, डा0 प्रीति सिंह, मंजू वर्मा, कमलेश चन्द्र, निखिल खन्ना, निधि शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment