महीनों से बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे 
फतेहपुर (छीकनटोला) के बाशिंदे

फतेहपुर। नगर पालिका के जल निगम विभाग की उदासीनता के चलते बूंद-बूंद पानी के लिए तरसने को मजबूर हैं। बाशिंदे महीनों से पानी न आने से लोगों को अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है प्रशासन से कई बार समस्या से अवगत कराने के बाद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे स्थानीय लोगों मे आक्रोश उत्पन्न हो रहा है।
नगर पालिका क्षेत्र के छीकनटोला मोहल्ला के निवासियों का हाल बद से बत्तर है कहने को तो नगर पालिका परिषद ने पानी की सप्लाई के लिए पाइप लाइन बिछवा रखी है मगर वह हांथी के दांत से कम नहीं है। यहां के निवासियों को पानी मुहैया कराने मे नगर पालिका पूरी तरह से असमर्थ है महीनों से इस वार्ड मे पानी की समस्या बनी हुयी है। कभी धोखे से अगर किसी पाइप मे पानी आ जाये तो बाशिंदों  के लिए ईंट से कम नहीं होता लोग नल मे पानी के लिए सुबह से ही बाल्टी लेकर लम्बी-लम्बी कतारों मे खड़े हो जाते हैं इस आशा के साथ कि पानी मिल जायेगा और हमारी जरूरतें पूरी हो जायेगी मगर घंटों खड़े होने के बाद निराशा ही हांथ लगती है पानी के लिए यहां के वाशिंदों को दूर-दूर जाना पड़ता है। मोहल्ले की महिलाओं का कहना है कि पानी की समस्या के चलते बच्चों की शिक्षा पर असर पड़ रहा है अधिकारियों के चक्कर काट काटकर थक गये हैं और हालातों से समझौता करने के बाद बिना पानी के जीवन को किसी तरह से काटना पड़ रहा है। मोहल्ले की गीतांजलि, जावेद, सकील का कहना रहा कि कई बार जिलाधिकारी व नगर पालिका अधिषासी अधिकारी को पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए अवगत कराया गया लेकिन किसी तरह की कोई पहल अब तक नहीं की गयी। उधर इस मामले पर अधिषासी अधिकारी रश्मी भारती का कहना रहा कि समस्या के निराकरण के लिए जिलाधिकारी व जल निगम से बात हो गयी है जमीन चिन्हित कर ली गयी है। घनी आबादी के कारण कार्य मे समस्या आ रही है जल्द ही बोरिंग कराकर वहां पर ट्यूबबेल की व्यवस्था की जायेगी और वार्ड वासियों को पानी की सप्लाई सुचारू रूप से दी जायेगी। 

No comments:

Post a Comment