शहीदे आजम हजरत इमाम हुसैन 
शहीदे कर्बला की याद में निकला जुलूस
कानपुर । मोहर्रम के चलते रहमतुलिल आलमीन के नवासे शहीदे आजम हजरत हुसैन शहीदे कर्बला की शहादत की याद में अलम का जुलूस निकला। नई सड़क से निकाले गये 136 साल पुराना जुलूस में दर्जनों अलम, सैकड़ों हरे, लाल परचम और दर्जनों ऊंट के साथ हजारों की संख्या में मोहर्रमी रंग में डूबे हुए थे। इस दौरान जुलूस में शामिल लोग नारे हुसैनी, नारे रिसालत और नारे हैदरी के गगनभेदी नारे लगा रहे थे। देर शाम जुलूस अपने कदीमी रास्तों से होकर नई सड़क सुनहरी मस्जिद पहुंचकर समाप्त हुआ। वहीं दूसरी तरह नगर के पांच हजार इमामबाड़ों में शिया और सुन्नी अकीदमंदों की ओर से शहीदे आजम हजरत इमाम हुसैन की कुर्बानी की याद में मजलिसों मातम का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में जगह-जगह इमाम चौक पर शहदतनामे होते रहे। हजरत इमाम हुसैन और कर्बला के 72 शहीदों का खिराजे अकीदत पेश किया जाता रहा। हजरत हुसैन की बेटी जिनको इमाम मदीने में छोड़ आये थे, जनाबे सुगरा के नाम के हजारों कासिदे पैक व कासिदे हुसैन पांच मोहर्रम शहर में नंगे पांच कमर बांधे इमामबाड़ों, कर्बलाओं में हाजिरी दे रहे थे। जुलूस के साथ भारी पुलिस बल निगरानी करता हुआ साथ रहा।
दहकते हुए अंगारों से गुजर मनाया मातम - छोटी कर्बला ग्वालटोली में देर रात 12 बजे से मातम होगा। हुसैनी फैडरेशन के मीडिया प्रभारी डा0 जुल्फिकार अली रिजवी ने अंजुमन मोहम्मदी के महामंत्री मिर्जा निशात हुसैन के हवाले से बातया कि अंजुमन मोहम्मदी मुइनुल अजा मकबरा के तत्वाधान में रात 11ः45 बजे जामा मजिस्द मकबरा में मजलिसे अजा बरपा होगी। जिसे आली जनबा मौलाना जहीर अब्बास लखनऊ किया जाएगा। मजलिस ठीक 12 बजे खत्म होगी, यहीं से हजरत अब्बास के अलम के साथ शहर के कोने-कोने से इमाम हुसैन के चहाने वाले और शीआने हैदरे कर्रार इस जुलूस में शामिल होंगे। जुलूस के छोटी कर्बला पहुचने पर आग क दहकते अंगारों पर मातम शुरू होगा। जो करीब एक घंटे तक चलेगा।

No comments:

Post a Comment