जमीअत उलमा कानपुर दो दर्जन घरों का निर्माण कराएगी:- मुफ्ती इज़हार मुकर्रम कासमी
700 परिवारों की आवष्यकताओं पर लाखों रुपये खर्च करने और 5 लाख रुपये नकद जमा करने के फिलहाल में 3 घरों का निर्माण कार्य शुरू

मौलाना इज़हार मुकर्रम क़ासमी ने बतलाया कि मौलाना क़ारी सैयद मुहम्मद उस्मान मन्सूरपुरी अध्यक्ष जमीअत उलमा ए हिन्द व मौलाना सैयद महमूद मदनी महासचिव जमीअत उलमा ए हिन्द के निर्देश पर भारतीय मुसलमानों की सबसे बड़ी संस्था जमीअत उलमा ए हिन्द और जमीअत उलमा ए बिहार के जिम्मेदार और कार्यकर्ता बिहार व सीमांचल के विभिन्न क्षेत्रों में पूरी तरह से सक्रिय हैं, जमीअत की केंद्रीय और प्रांतीय टीमें पिछले एक महीने से सभी प्रभावित जिलों विषेषकर सर्वाधिक प्रभावित किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और कटिहार जैसे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत के कामों में व्यस्त है, जमीअत उलमा ने अब तक तीस हजार से अधिक परिवारों को खाने-पीने और आवश्यकताओं से संबंधित महत्वपूर्ण सामग्री वितरण की हैं, दर्जनों स्थानों पर निः शुल्क चिकित्सा सुविधा के लिये मेडिकल कैंप लगाए गए हैं, ईदुल अज़हा(बकरीद) के अवसर पर लगभग 699 बड़े जानवरों और कुछ छोटे जानवरों की कुर्बानी की गयी है , जमीअत उलमा ए हिन्द से बाढ़ पीड़ितों की उक्त सहायता के साथ उनके स्थायी पुनर्वास के लिए अब तक सौ से अधिक घरों की नींव रखी जा चुकी है जिसमें अब 3 घरों जमीअत उलमा नगर कानपुर की तरफ से तैयार करवाए जा रहे हैं। उन्होंने बतलाया कि बाढ़ से हजारों नहीं बल्कि लाखों लोग बेघर हो चुके हैं जो खुले आसमान के नीचे जीवन व्यतीत करने के लिए मजबूर हैं, उनका कोई हाल खबर लेने वाला नहीं है, सरकारी स्तर पर जो मदद की उम्मीद थी वह अब तक नजर नहीं आ रही है। जमीअत उलमा नगर कानपुर से पीड़ितों के लिए लाखों रूपयों की आवश्यक वस्तुओं, खाने-पीने और बच्चों के दूध वगैरह की किट, रहने के लिए प्लास्टिक, बांस और रस्सी के घरों के अलावा ज्यादा प्रभावितों को नकदी भी दी हैं और अब दो दर्जन घरों को बनवाने का फैसला लिया गया है जिन में तीन घरों का निर्माण शुरू हो चुका है।
जमीअत उलमा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मौलाना मुहम्मद मतीनुल हक उसामा क़ासमी जो इस समय दिल्ली के दौरे पर हैं। उन्होंने कहा कि इंसानी हमदर्दी रखने वाले हर व्यक्ति की यह सर्वोच्च जिम्मेदारी है कि वह इन बेसहारा पीड़ित लोगों की मदद के लिए आगे आयें, जमीअत उलमा ए हिन्द से अब तक लगभग दो करोड़ की राशि खर्च की जा चुकी है, लेकिन नए घरों के निर्माण के लिये अब भी लाखों लाख रुपये की जरूरत है। उन्होंने मुसीबत की इस घड़ी में प्रभावित लोगों की मदद के लिये सहयोग करने वाले सभी लोगों को सराहते हुए कहा कि आप सभी लोग अपना हर तरह से सहयोग जारी रखे, आप का यह सहयोग आपके लिए सदका़ ए जारियह(नेक काम) होगा और दुनिया व आखिरत में चैन और सुकून और कामयाबी का कारण बनेगा। मौलाना इज़हार मुकर्रम ने मौलाना मतीनुल हक़ उसामा क़ासमी के हवाले से बतलाया कि बाढ़ पीड़ितों के लिये कई लाख रुपये सहायता की चैथी किस्त जल्द ही बिहार रवाना की जाएगी।

No comments:

Post a Comment