कानपुर में लिखी गयी विकास की नई इबारत
समस्या के लिए नही समाधान के लिए होती है सरकार
- योगी आदित्यनाथ


    कानपुर नगर, उ0प्र0 के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरूवार को कानपुर शहर पधारे। इससे पहले सभी तैयारियां प्रशासन स्तर पर पूरी कर ली गयी थी। मुख्यमंत्री शहर में लगभग चार घण्टे रूके और विकास कार्यो की घोषणा, लोकापर्ण और शिलान्यास किया। उन्होने पं0 दीनदयाल सनातन धर्म विधालय नवाबगंज में हनुमान जी के मंदिर और मोतीझील कार्गिल पार्क में स्वामी विवेकानंद जी की स्मृतिका का लोकापर्ण किया। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चंद्रशेखर आजाद कृषि एंव प्रौधोगिकी विश्वविधालय स्थित हेलीपैड पर उतरे और यहां से पं0 दीनदयाल सनात धर्म विधायल पहुंचे। यहां कार्यक्रम के सम्पन्न होने के उपरान्त वह मोतीझील स्थित कारगिल पार्क पहुंचे, जहां स्मृतिका का लोकापर्ण करने के उपरानत वह सीएसऐ के लिए रवाना हुए। सीएसए के कैलश भवन में उन्होने विभिन्न कार्या की घेषणा, लोकापर्ण और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में स्मार्ट  सिटी के कामों की घोषणा के साथ 11.29 अरब रूपये के कार्यो का शिलान्यास व लोकार्पण किया।
           सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ सीएसए स्थित हैलीपैड पर उतरे, जहां से वह सर्वप्रथम पं0 दीनदयाल सनातन धर्म विधालय नवाबगंज पहुंचे। यहां कार्यक्रम की शुरूआत वंदे मातरम् गीत से हुई। विधालय में हनुमान जी महाराज के मंदिर का मुख्यमंत्री ने लोकापर्ण किया एवं आयोजित कार्यक्रम के सम्बोधन में उन्होने बच्चों को सनातन धर्म के महत्व को बताया तथा कहा कि आज के समय में भूत-पिशच आतंकवाद और नक्सलवाद है और मुझे लगता है कि जहां हनुमान जी की शक्ति होगी, वहां न उग्रवाद होगा, न नक्सलावाद और न ही आतंकवाद होगा। हम सभी को उस ताकत का एहसास होना चाहिये। साथ ही उन्होने कहा कि देश में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार काम कर रही है। सरकार के तीन वर्ष का कार्यकाल आप सबके सामने है। कहा पूरा देश एक विश्वास के साथ आगे बढता दिखाई दे रहा है। एक केंद्र की नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की सरकार जिसने भारत की मूल पहचान बनाते हुए भारत के अंदर बिना भेदभाव के विकास की योजनाए भी समाज के हर तपके तक पहुंच सकती है यह अहसास कराया है। सरकार समस्या के लिए नही होती, सरकार समाधान के लिए होती है। सरकार समाधान कैसे कर सकती है यह समाज के हर तपके के लोगों के लिए केंद्र सरकार द्वारा घोषित योजनाए इस बात को साबित करती है। राष्ट्रीय स्वाभिमान और राष्ट्रीय सम्मान किस रूप में होता है आप सब ने इसका अहसास देखा होगा, जब डोकलाम में विवाद की स्थिति पैदा हुई, पहली बार हुआ कि भारत की सेना जब वहां अडिग होकर खडी हो गयी तो चीन को पीछे भागने को मजबूर होना पडा। यह राष्ट्रीयता यह है, कहा राष्ट्र भक्ति असंदिग्ध। कहा हमारी राष्ट्रभक्ति को इस मामले में कोई चुनौती नही दे सकता और अगर कोई हमारी राष्ट्रभक्ति को चुनौती देगा तो हम उसका मुकाबला किस रूप में कर सकते है यह अभी डोकलाम के विवाद में भारत की सरकार के द्वारा जिस प्रकार दृढ विस्वास का परिचय दिया गया है यह हम सबके समाने एक उदाहरण है। योगी ने कहा कि सनातन धर्म सर्वोच्च क्यो है, क्योंकि इस इकलौते धम में उपकार के प्रति योगदान सिााया गया है। यदि किसी ने आपके लिए कार्य किया है तो आपका कर्तव्य है कि उसके प्रति योगिदान करे। इसी सनातन धर्म की देन है कि हमारा देश विश्वगुरू था। अब लजजोगो ने शिक्षा दीक्षा सिर्फ अच्दे अंक अच्दी नौकरी और अच्छा पैसा कमाने के लिए कर रहे है यदि वे समाज के प्रति अपना कर्तव्य समझे तो यह देश फिर विश्वगुरू बन जायेगा।। उन्होने यह भी कहा कि पांच महीनों में एक भी दगंा नही होना प्रदेश में कानून व्यवस्था की बेहतर स्थिति को दर्शाता है। कहा हमारी सरकार बिना भेदभाव के लोगों के साथ न्याय करती है। कानून व्यवस्था की स्थिति यूपी में बेहतर है। कार्यक्रम में बैबिनेट मंत्री सुरेक्ष खन्ना, कैबिनेट मत्री सतीश महाना, सत्यदेव पचैरी, सांसद देवेन्द्र सिंह भोले, विधालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष विक्रमजीत सिंह, सचिव योगेन्द्र भार्गव, नीतू सिंह, रेखा पचैरी आदि मौजूद रहे। यहां कार्यक्रम का संचालन डा0 नीरू टंडन ने किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने यहां आरएसएस की एक संस्था सक्षम की कार्निया अंधत्वतुक्त भारत अभियान पुस्तक का विमोचन भी किया।
       


No comments:

Post a Comment