आतंकवादी गतिविध के बाद शहर में हाई अलर्ट
कानपुर। सावन महीने में कानपुर नगर में मंदिरो में उमडे वाली भीड तथा बाबा अमरनाथ में दर्शन करने गये श्रृद्धालुओं पर हुए आंतकी हमले और के बाद शहर में हाई अर्लट धोषित कर दिया गया। शहर में बडा चैराहा स्थित माॅल में पुलिस ने सघन तलाशी अभियान चलाया तथा रोड मार्च भी किया। अमरनाथ यात्रा के दौरान हुए आतंकी हमले को देखते हुए शहर की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चैबंद कर दी गयी है। कोतवाली सीओ मनोज कुमार के नेतृत्व में पांच थानों की पुलिस फोर्स तथा पीएसी के जवानो द्वारा बडा चैराहा स्थित जेड स्वायर्ड माॅल में संघन तलाशी अधियान चलाया गया। इस दौरान पूरे माॅल की तलाशी ली गयी तथा संदिग्ध लोगो से पूंछताछ की गयी। इसी दौरान पुलिस फोर्स तथा पीएसी के जवानो द्वारा रोड मार्च भी निकाला गया। बताया जाता है कि सावन का महीना शुरू हो चुका है और शहर के मंदिरों में जाने वाले श्रृद्धालुओं की संख्या ज्यादा है। सुरक्षा के मददेनजर सुरक्षा व्यवस्था के चलते संघन तलाशी अभियान चलाया गया है।

No comments:

Post a Comment